Horoscope or Zodiac Sign are very important in Hinduism. From the name of child to any auspicious work, the effect of zodiac signs is seen everywhere . There are many people whose zodiac sign is different according to his birth and according to his name . In this situation People get confused that any auspicious work should be done according to which zodaic sign, according to birth or by name.So here Acharya Ajay Dwivedi is explaining what is the difference between the birth zodiac and name zodiac and which is more important.
हिन्दु धर्म में राशियों का बड़ा ही महत्व है । किसी बच्चें के नामकरण से लेकर किसी शुभ कार्य में हर जगह राशियों के प्रभाव को देखा जाता है । ऐसे में कई सारे लोग होते है जिनका जन्म के अनुसार राशि अलग होती है और नाम के अनुसार अलग। ऐसे तब समझ नहीं आता कि कोई भी शुभ कार्य किस राशि अनुसार करनी चाहिए, जन्म के अनुसार या नाम के अनुसार। इसलिए आचार्य अजय द्विवेदी बता रहे है कि जन्म राशि और नाम राशि में क्या फर्क है और किसका महत्व ज्यादा है ।